पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ओपन लेटर लिखा है. जिसकी कॉपी ट्वीटर पर जगह जगह उपलब्ध है. आसानी से पढ़ी जा सकती है. इस पत्र की शुरूआत में कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना पर फिक्र जताई है. कोरोना के बहाने मध्यप्रदेश में गिराई गई कांग्रेस की निर्वाचित सरकार की भी बात याद दिलाई है. अंत में लिखा है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए अवसरवादी नेताओं को अपनी सरकार या दल में कोई जगह नहीं देंगे. आशय साफ है कमलनाथ ये चाहते हैं कि सत्ता के लालच में कांग्रेस का साथ छोड़ने वाले विधायकों को बीजेपी अपनी शरण में न ले. इस बहाने कमलनाथ ने बीजेपी पर तंज कसने की कोशिश की थी. लेकिन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने जिस अंदाज में जवाब दिया उसे यही कहा जा सकता है कि कमलनाथ के नहले पर देहला पड़ गया है. लुणावत ने कमलनाथ का लेटर ट्वीट कर लिखा है कि कपटनाथजी आप बीजेपी का निकाला गया कचरा अपनी पार्टी में इकट्ठा करते रहो और बीजेपी से कहो कि शरणागत को भी न अपनाएं. गजब सीख है. इसके आगे उन्होंने लिखा है कि आपने भी मान लिया कि कांग्रेस को टूट से बचाना अब आपके नेताओं के बस की बात नहीं है न ही दिल्ली हाईकमान की. इसके बाद लुणावत ने उन्हें रोना छोड़ कर अपना घर संभालने की सलाह दी है. अब देखना ये है कि इस करारे जवाब पर कांग्रेस की क्या प्रतिक्रिया होती है. #vijeshlunawattweet #kamlanathlettertocm #mpnews #newslivemp #corona #covid19 #vijeshlunawat #kamalnath #shivrajsinghchouhan