kunal Kamra को बैन करने वाली flights ने MP Pragya Thakur को बैन क्यों नहीं किया?

पत्रकार अर्नब गोस्वामी के बारे में अनाप शनाप बोले वाले स्टेंडअप कॉमेडियन कुनाल कामरा पर इंडिगो और एयर इंडिया ने बेन लगा दिया है. इसके बाद स्पाइसजेट भी दंगल में कूद पड़ी और कामरा को बैन कर दिया. ये कार्रवाई उस फ्लाइट के बाद हुए है जो मुंबई से लखनऊ जा रही थी. इस फ्लाइट में कुनाल कामरा पर पत्रकार अर्नब गोस्वामी को परेशान करने का आरोप लगा और उनकी उड़ान पर छह माह का बैन लगा दिया गया. इसके बाद से ये घटना ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है. पूछने वालों का एक ही सवाल है जब कामरा को बैन किया जा सकता है तो बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को क्यों नहीं. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले प्रज्ञा ठाकुर का भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो फ्लाइट में एक यात्री से उलझी नजर आईं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रज्ञा ठाकुर काफी ट्रोल भी हुई थीं. अब ट्विटर यूजर यही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या फ्लाइट कंपनियां प्रज्ञा ठाकुर से डर गईं थीं

(Visited 94 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT