कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगा है। ऐसे में लोगों का घर से बाहर निकलना बंद है .इस मुश्किल घड़ी में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस रात-दिन लगी है. हर गली-चौराहे पर तैनात है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने लॉकडाउन के दौरान अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए मंबई पुलिस का शुक्रियाअदा किया है. एक वीडियो को ट्वीट कर उनके काम की सराहना की है. दरअसल, यह वीडियो मुंबई पुलिस का है, जिसमें सभी पुलिसकर्मी बता रहे हैं कि अगर उन्हें घर पर रहने का मौका मिलता तो वह क्या करते.