अपनी पुश्तैनी कब्जे वाली जमीन पर खेती करना दो भाइयों को बहुत महंगा पड़ गया .लोहागढ़ टोला के रहने वाले दो आदिवासी युवकों पर वन अमले ने लाठियों से बरसाई हैं. वनकर्मियों ने इन आदिवासी युवकों को उनकी पुश्तैनी कब्जे वाली जमीन पर खेती करते समय पकड़ा तथा रेंज आफिस ने जमकर मारपीट की और लहुलुहान कर दिया. यही नहीं वन विभाग ने इसके बाद युवकों को धमकाकर शिकायत नहीं करने की हिदायत भी दी और वन भूमि पर कब्जे की कार्रवाई कर उन पर मामला भी दर्ज कर दिया. एक दिन बाद परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ आदिवासी युवकों ने गढ़ी पुलिस चैकी में वन विभाग के इस अत्याचार की रिपोर्ट दर्ज कराई है.न्यूजलाइवएमपी के लिए रायसेन अजय गोहिल की रिपोर्ट