न्यूज़ सिरोंज:-सिरोंज तहशील के ग्राम उनारसी ताल बम प्रमोद शिबहरे के मकान में अचानक आग लग गई जैसे ही ग्रामीण मुखिया राजेश प्रभाकर जी को जानकारी मिली उन्होंने तुंरत फोन लगाकर फायरबिग्रेड को सूचना की दी और ग्रामीण कुछ युबाओ के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। जैसे ही लोग इधर उधर भागने लगे ,क्योंकि घर मे गैस सिलेंडर फटने बाला है,लेकिन ग्रामीण युवा राजेन्द्र प्रभाकर,पर्बत सिंह,द्वारा साहस दिखाते हुये घर पर चढ़कर आग बुझाने लगे, जिससे सिलेंडर बचने गयाऔर बड़ा ही हादसा होने बच गया, ग्रामीण जनो के काफी प्रयास से एबं फायरबिग्रेड की मदद से आग बुझाने में मदद मिली ,राजेश प्रभाकर इस पचायत से युवा सरपंच है उन्होंने युवाओं के इस सराहनिय प्रयासों की प्रशंसा कर 26 जनवरी को युवाओ को सम्मानित करने की घोषणा की इस मौके पर,ग्राम के युवा राजेन्द्र प्रभाकर, पर्वत अहिरवार, द्वारा काफी साहस दिखाया गया