राज्य के फायर ब्रिगेड के दावे उस समय खोखले साबित हुए जब इटारसी नेशनल हाइवे पर दो ट्रको में आग लग गई. आग लगने की वजह दो ट्रक की टक्कर बताई जारही है. ट्रक में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. आग को देख ट्रक में सवार चालक और कटेक्टर ट्रक से उतर गये, ट्रक में रखी धान और ट्रक पूरी तरह से आग में जल कर राख होगें. पुलिस ने घटना की जानकारी नगरपालिका इटारसी की दमकल को दी,जब तक दमकल पहुँची उतने समय मे ट्रक पूरी तरह से जल चुका था. ट्रक बैतूल से भोपाल की तरफ जा रहा था .न्यूजलाइवएमपी के लिए इटारसी से इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट