लोगों को महामारी का पाठ पढ़ाते हुए Mamta benarjee खुद ये जरूरी बात भूल गईं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ममता दीदी सड़क पर बड़े बड़े गोले बना रही हैं. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग समझाने के लिए ममता दीदी ने ये खुद चॉक उठा कर गोले बनाने की जहमत उठाई. काम तो अच्छा किया लेकिन तरीका गलत रहा. जिसकी वजह से ममता दीदी को उनके इस काम के लिए जीरो नंबर ही मिलेंगे. दरअसल ममता दीदी लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाने की सीख दे रही थीं. ताकि कोरोना वायरस से बच सकें. लेकिन पासा उल्टा पड़ गया. क्योंकि भीड़ से दूर रहने की सीख भी ममता दीदी ने भीड़ इक्ट्ठा करके ही दी. बस यही बात ट्विटर यूजर्स ने पकड़ ली और ममता दीदी को खूब ट्रोल किया. भई नेताओं को भी तो ये समझना ही होगा कि ये मौका दलबल के साथ चलने का नहीं बल्कि एकला चलो पर यकीन करने का है.

(Visited 90 times, 1 visits today)

You might be interested in