कमलनाथ सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आखिरकार आतंकी हमले पर राजनीति शुरू कर दी है।
देवास में बोलते हुए सज्जन सिंह ने कहा कि यह बहुत ही ह्रदय विधारक घटना है इसमें कहीं भी राजनीति नहीं होनी चाहिए। लेकिन अगले ही पल उन्होंने राजनीति शुरू कर दी। वर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कारगिल के समय भी भाजपा के प्रधानमंत्री सो रहे थे और दुश्मनों की सेना अंदर घुस गई थी। और अभी भी एजेंसियों का अलर्ट होने के बावजूद मोदी जी सोते रहे। इस दौरान बदजुबानी करते हुए सज्जन सिंह ने 1977 की भाजपा सरकार को मूर्खों की जमात तक कह दिया।