जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए 44 जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए रविवार को बेगमगंज में सभी जाति और धर्म के लोगों ने मिलकर स्वेच्छा से बाजार बंद रखा और शहीदों को श्रद्धांजलि दी…..इससे पहले बेगमगंज के सभी धर्म के नागरिकों ने मिलकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा…..और पाकिस्तान का पुतला भी जलाया गया….इस मौके पर भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा….इस मौके पर शब्बीर अहमद ने पाकिस्तान की कीयराना हरकत की निंदा करते हुए कहा कि भारत सरकार से उम्मीद करते हैं कि भारत सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगी।…..