छत्तीसगढ़ में बड़ी कश्मकश के बाद अंतत: भूपेश बघेल को प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया गया है। और मुख्यमंत्री बनते ही भूपेश बघेल ने किसानो की कर्जमाफी और धान का मूल्य 2500 रुपये करने के साथ ही जीरम कांड के लिये एसआईटी का गठन कर दिया है। प्रदेश की नई नवेली सरकार के इन निर्णयों पर अब बाकी नेताओं ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सुप्रिमो अजीत जोगी ने सरकार के पहले तीन निर्णयों पर टिप्पणी की है। जोगी ने सरकार के तीनो निर्णयों का स्वागत किया और कहा कि सरकार ने किसानों का सभी तरह कर्ज माफ करने की बात कही थी। पर फिलहाल सरकार ने सिर्फ सहकारिता और सरकारी बैंकों से लिये गये कर्ज की माफी का ऐलान किया है। जबकि प्रदेश के किसान निजी बैंक और साहूकारों से भी कर्ज लेते हैं। वहीं अपने सन्यास लेने के सवाल पर टी एस सिंहदेव पर तंज कसते हुए जोगी ने कहा कि हमेशा इंसान को ‘‘एज इस आलवेज इन द माईंड‘‘ के वाक्य को दिमाग में रखना चाहिये।