सेंधवा में बड़ी बीजासेन माता के मंदिर पहुंची पैदल यात्रा

सेंधवा में नवरात्रि के पर्व पर बड़ी बीजासेन मां के दरबार में वसुतीर्थ नगर के रहवासी पैदल यात्रा कर पहुंचे…. केदाररेश्वर मंदिर समिति ने इसका आयोजन किया… ​जिसमें शहर के कई भक्त भी शामिल हुए…. समिति का यह पहला आयोजन था… समि​ति के भरत गोयल ने बताया कि इस बार के बाद यह यात्रा हर साल आयोजित की जाएगी… माता के भजनों के साथ नाचते झूमते हुए शहर से 16 किलोमीटर दूर से माता के दरबार पहुंचे… जहां मंदिर में महाआरती और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया… यात्रा में शामिल भक्तों का शहर में जगह जगह स्वागत किया गया…. यात्रा में केदारमल गोयल, गिरधारी महेश गर्ग, राकेश ऐरन, प्रवीण तिवारी, अजय अग्रवाल, विजय अग्रवाल, ओम गर्ग, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, राधेश्याम नेवटिया, आशू मामा, दिनेश शर्मा सहित वसुतीर्थ नगर की महिला पुरुष शामिल हुए….. न्यूजलाइवएमपी के लिए सेंधवा से हेमंत गर्ग की रिपोर्ट

(Visited 26 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT