Bandra की घटना पर Priyanka Gandhi ने पूछा सवाल. तो मिला ऐसा करारा जवाब

#congress
#bandra
#priyanka Gandhi
#pmmodi

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बांद्रा की घटना पर ट्वीट किया. आखिर हर बार हर विपत्ति गरीबों और मजदूरों पर ही क्यों टूटती है. उनकी स्थिति को ध्यान में रख कर फैसले क्यों नहीं लिए जाते. उन्हें भगवान भरोसे क्यों छोड़ दिया जाता है. इसके आगे प्रियंका ने लिखा कि ऐसे लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम क्यों नहीं किया गया. दरअसल ये ट्वीट लॉकडाउन बड़ाने के पीएम मोदे के फैसले पर भी एक सवाल था. जिसे बांद्रा की घटना का दोषी ठहराने की कोशिश की गई. पर प्रियंका का ये ट्वीट का पांसा जरा उल्टा पड़ गया. मोदी के मुरीदों ने अपने ट्वीट के जरिए प्रियंका गांधी को करारा जवाब दिया. एक ट्वीटर यूजर ने तो उन्हें पिंकी तक कह दिया. और सवाल किया कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां क्या है. आप भी पढ़िए यूजर्स ने और क्या क्या ट्वीट किए.

(Visited 79 times, 1 visits today)

You might be interested in