देवास में दो दिन से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है। इसके चलते जहां एक ओर किसानों में खुशी देखी जा रही है वहीं कई जगह जलभरने के कारण ग्रामीणों को परेशानी भी उठाना पड़ रहा है। बारिश के चलते आधे से ज्यादा हिस्से में किसानों ने बोनी का काम पूरा कर लिया है। जिन किसानों की बोनी अभी नहीं हुई है उन्हें अब बारिश रुकने का इंतजार है।
बारिश से कई जगह परेशानी भी बढ़ रही है। पास में रोड के निर्माण के बाद नाला नहीं बनने से बारिश का पानी लोगों के घरों के साथ-साथ स्कूल परिसर में भी घुस गया है। नगर परिषद द्वारा यहां कच्चे नाले का निर्माण किया जा रहा है।लगातार हो रही तेज बारिश से नदी नाले उफान पर है जिसके कारण पास के गांव खेरखेड़ा के स्कूल परिसर में भी पानी भर गया है। जिससे स्कूली बच्चों को निकलने में परेशानी उठानी पड़ रही है।