छत्तीसगढ़ में शासन के निर्देशानुसार ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान शिक्षकों को तेंदूपत्ता फड़ के निरीक्षण और पर्यावर्ण कार्य के लिए फड़ अभिरक्षक के रूप में 1 मई से 15 जून तक ड्यूटी लगाने का आदेश कलेक्टर ने जारी किया था….जिसके लिए विभिन्न ब्लॉक में 153 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है…..वहीं शेष शिक्षकों को स्कूल में समर कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है…..ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान इस तरह का कार्य दिये जाने का शिक्षक संघ ने विरोध जताया है…… इस आदेश का विरोध करते हुए शिक्षकों ने कलेक्टर यशवंत कुमार को ज्ञापन सौपा…वहीं शिक्षकों का कहना है कि अभी हाल ही में चुनाव ड्यूटी करवाई गयी थी…. इसके बाद भीषण गर्मी में तेंदूपत्ता फड़ में ड्यूटी लगाना अनुचित है…… ग्रीष्म कालीन अवकाश का लाभ शिक्षकों को भी मिलना चाहिए….