भूपेश बघेल ने खुद को क्यों कहा छोटा आदमी?

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल अब छोटा आदमी बन गए हैं। बघेल ने अपने प्रोफाइल के आगे छोटा आदमी शब्द जोड़ लिया है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश बघेल को छोटा आदमी कह दिया था जिसके बाद भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि आप बड़े आदमी बन गए थे, आपको मुबारक। मैं छोटा आदमी हूं, किसान का बेटा हूं. ऐसा ही रहूंगा। यही नहीं बघेल ने अपने प्रोफाइल में भी छोटा आदमी शब्द लगा दिया।
बघेल ने ट्वीट में लिखा है-
हां! मैं छोटा आदमी हूं, एक किसान का बेटा हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मैं ऐसा ही रहूं हमेशा। ताकि बस्तर से लेकर सरगुजा तक और रायपुर से लेकर सुपेबेड़ा तक हर किसान, आदिवासी, युवा और आम जनता के बीच मैं सहज उपलब्ध रह सकूं। आप ‘बड़े आदमी’ बन गए थे। वह आपको ही मुबारक, रमन जी।
भूपेश बघेल ने तो अपने नाम के आगे छोटा आदमी जोड़ लिया है लेकिन कोई बड़ी बात नहीं है कि बीजेपी के मैं भी चौकीदार के जवाब में हो सकता है अब कांग्रेसी भी अपने नाम के आगे छोटा आदमी शब्द जोड़ने लगें।

(Visited 64 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT