मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुगली में ग्राम सुराज और वनाधिकार मड़ई में शामिल हुए
धमतरी के दुगली में सीएम बघेल का कार्यक्रम राजीव गांधी की जयंती पर हुआ आयोजन ग्राम सुराज और वनाधिकार मड़ई में सीएम हुए शामिल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर धमतरी जिले के ग्राम दुगली में आयोजित ग्राम सुराज और वनाधिकार मड़ई में शामिल हुए। नगरी विकासखंड के ग्राम दुगली में सीएम बघेल ने लगभग 135 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री और चेक भी प्रदान किए। इस मौके पर राज्यसभा सांसद पी.एल.पुनिया, पंचायत विभाग के मंत्री टी.एस. सिंहदेव, उद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, विधायक मोहन मरकाम, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष डॉ.लक्ष्मी ध्रुव, विधायक रंजना दीपेंद्र साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू सहित अपर मुख्य सचिव आर. पी. मंडल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी,कलेक्टर रजत बंसल भी मौजूद रहे।