BJP Sansad Manoj Tiwari के लिए ऐसे बदले Kanhiya kumar के तेवर. #jnu

जेएनयू इस वक्त जितनी सुर्खियों में है. उसे देखते हुए किसी लंबी चौड़ी भूमिका की जरूरत नहीं है. मतलब बात सीधे शुरू करते हैं. जेएनयू के छात्रों के धरने में कन्हैया कुमार अक्सर मौजूद रहते हैं. यहां उनका दिया एक भाषण बड़ा भयानक वायरल हो रहा है. वैसे तो कन्हैया ने बीजेपी की केंद्र सरकार को कोस कोस कर ही सारी लाइमलाइट लूटी है. लेकिन बात जब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की आती है तो पूरे सम्मान से बात करते हैं. उनके हाल के भाषण को सुनकर तो ऐसा ही लगता है.
एम्बियेंस
यूं तो कन्हैया कुमार भाषण देने में मशगूल थे और बीजेपी पर निशाना साधे पड़े थे. लेकिन जैसे ही नाम रिंकिया के पापा का आया तो कन्हैया ने किस अदब से उनका नाम लिया सुना न आपने.

(Visited 43 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT