न्यायाधानी बिलासपुर में हुआ CAA का समर्थन

एक तरफ जहां नागिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में कानून के विरोध में अराजकता का माहौल बना हुआ है…. वहीं छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में इस कानून के समर्थन में लोग सड़कों पर उतरे… सर्वदलीय मंच ने बिलासपुर के पुराने बस स्टैंड में इकठ्ठा हो कर केंद्र सरकार के इस फैसले के समर्थन में जमकर नारेबाजी की… लोगों का कहना है कि कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के फेर में देश भर में भ्रम फैलाकर हिंसा भड़का रहे हैं… CAB ओर NRC के समर्थन में और नागरिकता कानून के खिलाफ जो अफवाएं फैलाई जा रही है और जो दंगे किये जा रहे हैं… उसके विरोध में समर्थन के रूप में एकजुट हुए है… साथ ही सर्वदलीय मंच ने लोगो से कहा कि इस कानून के समर्थन में लोग शांतिपूर्वक समर्थन करे… और देश को मजबूत करने में अपना योगदान दे… वहीं किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मौके पुलिस बल तैनात किया गया… शांतिपूर्वक चल रहे इस आन्दोलन में सैकडों की तादाद में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल हुईं…. और देश हित मे इस कानून का जमकर समर्थन किया…. न्यूजलाइवएमपी के लिए बिलासपुर से दिलीप अग्रवाल की रिपोर्ट

(Visited 36 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT