जांजगीर चापा जिले के जनपद पंचायत बल़ौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत कमरीद में शासकीय नवीन प्राथमिक शाला भाटापारा में शिक्षक शासन के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं। तेज गर्मी को देखते हुए शासन ने स्कूलों का निर्धारित समय 7:30 से 11:00 बजे तक रखा है लेकिन यहां के शिक्षक 8:00 बजे तक भी स्कूल नहीं पहुंचते। जब हमारी टीम स्कूल में पहुंची तो वहां 8:00 बजे तक सिर्फ एक ही शिक्षक मौजूद रहे जबकि स्कूल में 5 शिक्षक हैं। इस संबंध में जब मौजूद शिक्षक से जानकारी मांगी गई तो शिक्षक का कहना है कि प्रभारी प्राचार्य ने फोन करके नहीं आने की जानकारी दी थी लेकिन बाकी शिक्षकों के ने कोई जानकारी नहीं दी। इस बात से अंदाज लगाया जा सकता है की शिक्षक बच्चों के भविष्य को लेकर कितने गंभीर हैं।