#Chhindwara
#mp
#kamal nath
छिंदवाड़ा शहर में लगातार अज्ञात चोर के गिरोह के हौसले बुलंद होते जा रहे है .वे लगातार सुने मकानों को अपना निशाना बना रहे है . ऐसा ही एक मामला सामने आया है . जहा शहर के पंचशील कालोनी के घर अज्ञात चोरो ने देर रात घर का ताला तोड़कर और दरवाजे में आग लगाकर उसे तोड़कर अंदर घुसे और आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात व कुछ नगद रुपये सहित लगभग 3 लाख रुपये का माल लेकर फरार होने की बात सामने आ रही है . खबर लगते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले को जाँच में लिया है . मकान माविक 20 दिनों से अपने घर से बाहर थे . छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट