छिंदवाड़ा में गरीबों की मदद को आगे आई ये रसोई, अब भूखा नहीं सोएगा कोई गरीब

देश सहित जिले में लॉक डाउन के बाद सबसे ज्यादा परेशानी का सामना असहाय ओर गरीब वर्ग के लोगो को करना पड़ रहा है. जिसके चलते छिन्दवाड़ा प्रशासन ने इन लोगो तक पका भोजन बनाने के लिए शहर के गाँधी गंज स्थित अंत्योदय दीनदयाल रसोई अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है यह प्रतिदिन 15 हजार से अधिक लोगो का भोजन तैयार कर लोगो को उनके पास तक पहुँचाया जा रहा है .छिन्दवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट

(Visited 326 times, 1 visits today)

You might be interested in