मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पिछले कुछ समय से ये आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र से उन्हें मध्यप्रदेश के हिस्से की पूरी राशि नहीं मिल रही. अब तक सीएम कमलनाथ इस मामले में शिकायत करते रहे लेकिन अब कुछ सख्त कदम उठाने के मूड में हैं. इसके लिए कमलनाथ खुद दिल्ली गए हैं वहां निगम मंडलों की नियुक्ति पर तो चर्चा होगी ही साथ ही केंद्र सरकार को नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का अगला कदम क्या होगा इस पर भी मंथन होगा. सीएम खुद अलग अलग मंत्रालयों के मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे औऱ मध्यप्रदेश के हिस्से का पैसा देने की मांग करेंगे.