कांग्रेस कार्यकर्ता ने दी पत्रकारों को धमकी

कोरबा जिले के ग्राम पंचायत नोनबिर्रा के ग्रामीणों ने पूर्व करतला जनपद उपाध्यक्ष और वर्तमान कांग्रेस कार्यकर्ता रज्जाक अली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है…. मंगलवार को नोनबिर्रा के ग्रामीणों सहित रामपुर विधायक ननकीराम कंवर एसपी कार्यालय पहुंचे और रज्जाक अली के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की वहीं मीडिया से चर्चा के दौरान रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने बताया कि रज्जाक खान एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो जिला बदर भी हो चुका था…. जिसे मैंने बचाया था और उसे एक मौका और दिया था लेकिन उसकी आदतें है की सुधार नहीं रही हैं जिस पर कई मामले भी चल रहे हैं….साथ ही रज्जाक खान द्वारा ग्रामीणों को झूठे मामले में फसाया जा रहा है जिसकी जांच की जानी चाहिए…वहीं 1 दिन पहले पूर्व करतला इकाई के छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा रज्जाक अली के खिलाफ एसपी और कलेक्टर से शिकायत की गई थी जिसमें रज्जाक अली ने पत्रकारों को उसके खिलाफ खबर ना लिखने की धमकी दी थी अनेक आरोपों के साथ छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने रज्जाक अली को जिला बदर करने की मांग की है जिससे नगर में शांति व्यवस्था बनी रहे ……

(Visited 37 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT