मध्यप्रदेश में चल रही सियासी गहमा गहमी के बीच निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने एक बार फिर सरकार के दिल की धड़कन बढ़ा दी है. कांग्रेस सरकार को समर्थन देने के लिए शेरा ने ऐसी डिमांड रखी है जिसे पूरा कर पाना फिलहाल तो कमलनाथ के बस की बात नहीं है. जिसके बाद ये अंदेशा है कि शेरा फिर नाराजगी जता कर पार्टी से दूरियां बना सकते हैं. दरअसल शेरा ने कमलनाथ सरकार के सामने गृहमंत्री बनाने की मांग रखी है. मंत्री पद लेने की जिद पूरी होना तो तय हो चुका था. लेकिन शेरा खास विभाग भी मांग बैठेंगे ये किसने सोचा था. पर शेरा की मांग पार्टी के लिए वाकई शेर की दहाड़ से कम नहीं है. जिस पर फोरन सुनवाई शुरू हो गई. सरकार की पेशानी पर एक बार फिर बल पड़ गए. हालांकि बाहर से ये दिखाने की ही कोशिश हो रही है कि शेरा की ये मांग कोई मायने नहीं रखती. मंत्री गोविंद सिंह तो ये तंज भी कस चुके कि शेरा का क्या है वो तो प्रधानमंत्री भी बनना चाहता है. पर गोविंद सिंह ही नहीं ये पूरी कांग्रेस जानती है कि फिलहाल शेरा की किसी भी बात को हलके में नहीं लिया जा सकता.