कोरोना वायरस को लेकर अमेरिकी वैज्ञानिकों ने बड़ा ही रोचक दावा किया है. विज्ञानियों का दावा है .कि सूरज की किरणों के संपर्क में आने से कोरोना वायरस जल्दी खत्म हो जाता है. यह दावा एक रिसर्च में किया गया है. हालांकि इस सिर्च को सभी सार्वजनिक नहीं किया गया है. इस रिसर्च के बारे में व्हाइट हाउस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए होमलैंड सेक्युर्टी के साइंस एंड टेक्नालजी डिपार्टमेंट के सलहकार विलियम ब्रायन ने बताया है कि वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च में पाया है कि सूरज की किरणें पैथोगेन पर अपना सर डालती हैं. और सूरज की किरणों के साथ ही तापमान और नमी में भी इसी तरह के नतीजे सामने आए हैं