#coronavirus
#bhopal
#mp
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मैहर में भी मंदिर दर्शन करने के लिए 31 मार्च तक रोक लगा दि गई है. जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी कर दिये है . दर्शनार्थियों , श्रद्धालुओ से अपील घर से ही करें आराधना . माँ शारदा की सुबह की आरती के बाद सभी गेटो को बन्द कर दिया जाएगा . दर्शनथियो से मंदिर के पुजारी ने अपील की है कि कोई भी दर्शनार्थी दशर्न के लिये न आये वो ऑनलाइन के माध्यम से दर्शन का लाभ ले . सतना से आदिल खान कि रिपोर्ट
वाइट पुजारी सुमित महाराज