महाराष्ट्र चुनाव के बाद फिर वीर सावरकर का मुद्दा उठ खड़ा हुआ है. शिवसेना और बीजेपी के नेता राहुल गांधी को घेरने में जुटे हुए हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम सावरकर का सम्मान करते हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा मैं इतना ही कह सकता हूं कि दामोदर राव सावरकर के जीवन के दो पहलू हैं.
बाइट
एक वो है जब ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ते हुए उन्हें सज़ा हुई और कालापानी भेजा गया.दिग्विजय सिंह ने कहा, सावरकर के जीवन का दूसरा पहलू माफी लिखकर जेल से निकलने का है. माफी मांग कर जेल से निकलने के बाद उन्होंने अपने पूरे समय पूरे देश में ब्रिटिश हुकूमत की बांटो और राज करो की नीति को ही आगे बढ़ाया. इसलिए दोनों ही पहलू उनके जीवन में रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा जो भी व्यक्ति देश के लिए लड़ा है. हम उसका सम्मान तो करते हैं. लेकिन माफी मांगना एक अलग इतिहास है.