दिल्ली में मतदान खत्म हुआ तो अलग अलग एग्जिट पोल्स आए. ये सही है कि आप एक बार में सारे एग्जिट पोल्स नहीं देख सकते. इसलिए यहां हम आपको हर एग्जिट पोल की तफ्सील से जानकारी देने जा रहे हैं.
टाइम्स नाऊ के मुताबिक आप को 44 सीटें मिल रही हैं. जबकि बीजेपी को 26 और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल रही. इंडिया टीवी का एग्जिट पोल भी सेम यही आंकड़े दे रहा है. इंडिया न्यूज नेता का एग्जिट पोल कहता है कि आप 55 सीटें हासिल करेगी. जबकि बीजेपी को 14 सीटें ही मिलेगी और कांग्रेस को एक ही सीट से संतोष करना होगा. रिपब्लिक टीवी के मुताबिक आप 48, बीजेपी 21 और कांग्रेस 1 सीट जीत सकती है. न्यूज एक्स नेता के एग्जिट पोल के मुताबिक आप को 53 से 57 सीटें, बीजेपी को ग्यारह से 17 सीटें और कांग्रेस को दो सीट तक मिल सकती है. एबीसी सी वोटर के मुताबिक आप 49 से 63 वोट, बीजेपी को 5 से 19 सीट और कांग्रेस को चार सीट तक मिल सकती है. सभी एग्जिट पोल्स को देखें तो अब तक सरकार आप की ही बनती नजर आ रही है हालांकि उसे कुछ सीटों का नुकसान जरूर हो रहा है लेकिन सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा आप को ही मिलने वाला है.
#DelhiAssemblyElections
#DelhiPolls2020
#DelhiWithModi
#Vote4Jhadu
#DelhiVotesForBJP
#कमलखिलगयादिल्लीमें
#DelhiAssemblyPolls