सीएम भूपेश बघेल रायपुर में फहराएंगे तिरंगा, पुलिस ग्राउंड में हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

सीएम भूपेश बघेल रायपुर में फहराएंगे तिरंगा, पुलिस ग्राउंड में हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

सीएम बघेल रायपुर में फहराएंगे तिरंगा पुलिस परेड ग्राउंड में होगा मुख्य आयोजन ग्राउंड में हुई फुल ड्रेस रिहर्सल
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के लिए 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 अगस्त को सुबह 9 बजे स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहरण कर परेड की सलामी लेंगे। अपर मुख्य सचिव सी.के. खेतान और DGP DM अवस्थी की अगुआई में स्वतत्रंता दिवस के निर्धारित मिनट टू मिनट कार्यक्रम की फायनल रिहर्सल की गई। इस मौके पर पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
IPS जितेन्द्र शुक्ल के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, आंध्रप्रदेश विशेष पुलिस बल, नगर सेना, NCC., NSS. की महिला और पुरूष विंग के साथ स्काउट एवं गाइड की कुल 22 टुकड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही अश्वरोही दल के हेरतंगेज प्रदर्शन और बैण्ड प्लाटून की मनमोहक राष्ट्रधुनों की प्रस्तुतियों को मौजूद दर्शकों ने काफी सराहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में दक्षिण क्षेत्र अंतर्गत बस्तर संभाग, मध्य क्षेत्र अंतर्गत रायपुर संभाग और उत्तर क्षेत्र अंतर्गत सरगुजा के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं ।

(Visited 137 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT