Jabalpur SDM, तहसीलदार रोज़ाना देंगे शहर की सफाई व्यवस्था की रिपोर्ट

जबलपुर आज भी स्वच्छता को लेकर कलेक्टर द्वारा किए गए दौरे के बाद कई क्षेत्रों में बजबजाती गंदगी का नजारा देखने को मिला, जिस पर कलेक्टर भरत यादव ने नाराजगी जताई है. कलेक्टर ने कहा कि वे निगम की कार्यशैली से नाखुश हैं और उन्होंने राजस्व अमले को ही सफाई के काम पर जमीनी स्तर पर लगा दिया है. रोजाना सुबह जिले भर के तहसीलदार और एसडीएम शहर के वार्डों का दौरा करेंगे और अपने-अपने क्षेत्रों की रिपोर्ट भी रोजाना प्रस्तुत करेंगे. कलेक्टर ने बताया कि सफाई व्यवस्था के मद्देनजर शहर को 15 जोनों में बांटा गया है, जिसमें कचरा परिवहन करने वाली निजी एजेंसी की गाड़ियों पर प्रशासन जीपीएस लगवाने जा रहा है. इन तमाम वाहनों की मॉनिटरिंग कंट्रोल कमांड सेंटर से की जाएगी साथ ही कार्य का भौतिक सत्यापन भी होगा. स्वच्छता को लेकर शुरू किए गए नए अभियान में राजस्व अधिकारी भी नगर निगम की तर्ज पर सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे . न्यूजलाइवएमपी के लिए जबलपुर से देबजीत देब की रिपोर्ट

(Visited 23 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT