रायसेन के ग्राम मऊ पथरई में जेसीबी मशीन द्वारा वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से खोदी की जा रही थी .मौके पर पहुंचे नाकेदार व डिप्टी रंजन ने कार्यवाही करते हुए जेसीबी मशीन को जप्त कर लिया है .और वन विभाग में लाकर खड़ी कर दी गया है . बताया जा रहा है कि जेसीबी मशीन द्वारा बीएसएनएल की लाइन डालने के लिए खुदाई की जा रही थी. कंपनी के पास वन विभाग की जमीन में नाली खोदने की परमिशन नहीं थी.वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 200 घन मीटर की खुदाई हो चुकी थी. तो वहीं वन विभाग के रेंजर का कहना है कि मात्र 28 घन मीटर की खुदाई कंपनी द्वारा की गई है . जिसके तहत मामला दर्ज कार्रवाई प्रक्रिया जारी है. रायसेन से अजय गोहिल कि रिपोर्ट
– अशोक तिरपुड़े रेंजर रायसेन
#raisen
#jcbkikhudaipar
#mpnews
#vanvidhag