Jyotiraditya scindhiya जल्द जा सकते हैं संसद, KP yadav की सदस्यता खतरे में

ज्योतिरादित्य सिंधिया बीते कुछ महीनों से सक्रीय हैं खासतौर से अपने क्षेत्र के लिए उनकी सक्रियता देखने लायक है. और अब हो सकता है जल्द ही उन्हें अपनी मेहनत का फल भी मिल जाए. क्योंकि जो नया डेवलेपमेंट है उसे देखते हुए लगता है कि अब उनके संसद जाने का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल उन्हें हराने वाले बीजेपी नेता केपी यादव का जाति प्रमाण पत्र निरस्त हो गया है. सोमवार को मुंगावली एशडीएम ने यादव और उनके बेटे का जातिप्रमाण निरस्त कर दिया. अपने बेटे को पिछड़ा वर्ग आरक्षण का फायदा दिलाने के लिए यादव ने आय आठ लाख से कम बताई थी. जबकि लोकसभा चुनाव के दौरान यादव ने अपनी 39 लाख बताई. जिसके आधार पर एसडीएम ने ये कार्रवाई की है. मुंगावली विधायक बृजेंद्र यादव के मुताबिक इस गलती के बदले यादव को सात साल की सजा भुगतनी पड़ सकती है. हो सकता है शीतकालीन सत्र में ये मामला विधानसभा में भी गूंजे.

(Visited 3104 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT