#kamalanath
#mp
#kisan
#bhopal
#khana
अब कमलनाथ सरकार ने पर्यटन विभाग के होटलों के मेन्यू में शामिल कोदो – कुटकि के व्यंजन शिामिल करने का फैसला लिया है . एसा बताया जा कहा है कि आदिवासियों को आत्मनिर्भर बनाने और कम पानी वाली फसलों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पर्यटन विभाग के होटलों के मेन्यू में कोदो-कुटकी के व्यंजन शामिल करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने दोनों फसलों का उत्पादन बढ़ाने और उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग करने को कहा है. वे मंगलवार को मंत्रालय में मिलेट मिशन की कार्ययोजना की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने इनके बिक्री केंद्र भी अनिवार्य रूप से शुरू करने को कहा है . एसा कर के कमलनाथ सरकार आने वाले निकाय और उपचुनाव को देखते हुए आदिवासियों को साधना शुरु कर दिया है . आदिवासियों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है .