छिंदवाड़ा निगम के 8 क्षेत्रो को पानी की जल्द होगी सप्लाई 

#Chhindwara
#Congress Committee
#Madhya Pradesh
#kamal nath
छिंदवाड़ा जिला 2014 से नगर निगम बन गया था जिसमे 24 नए गाँवों को शहरी क्षेत्र से जोड़ा गया था जिसमे पुराने शहर को कन्हरगांव डेम से पानी की सप्लाई होती थी . लगातार निगम ने 3 वर्ष तक कार्य करके 27 किलोमीटर की लम्बी पाइप लाइन बिछाकर पानी पहुँचाकर एक बड़ी सफलता पाई अधिकारियो की मेहनत के चलते डेम से फ़िल्टर प्लांट तक पानी पंहुचा दिया गया है . पाइप लाइन की टेस्टिंग के बाद जब फ़िल्टर प्लाट तक जैसे पानी पहुँचा तो अधिकारियो ने राहत की सास ली अब शहर में अमृत योजना के अंतर्गत जुड़े नए गाँवों में से पहले चरण में 8 क्षेत्रो तक मार्च में सप्लाई शुरू कर दी जाएगी 30 मार्च तक डेड लाइन तय की गई है .इस तिथि तक काम पूरा हो जाने के बाद इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री से करवाया जाएगा  जिसकी तैयारी के लिए नगर निगम लगातार कार्य कर रहा है. छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट
बाइट – 1 – इच्छित गढ़पाले ( निगम आयुक्त )

(Visited 15 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT