राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम का ज्ञापन सौंपा

बुरहानपुर जिले के st sc छात्र छात्राओं ने कलेक्टोरेट पंहुचकर राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा .और कहा कि प्रदेष में जो बैकलॉक भर्तीयों बंद पडी हैं उन्हे पुन प्रारंभ किया जाए ताकि जिन्होने अपनी पढाई पुरी कर ली हैं. वे इन नौकरीयों के माध्यम से अपना और अपने परिवार का पालन कर सके, वहीं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित बेचर ऑफ सोषल वर्क में अध्ययनरत 25000 हजार छात्र-छात्राओं की फिस माफ करने की भी मांग की हैं, किंतु कुछ कारणोंवष इन छात्र-छात्राओं को इससे वंचित रखा गया हैं, इनकी छात्रवृत्ति रोक दी गई हैं, वहीं बेचर ऑफ सोषल वर्क ने पत्र जारी कर छात्र-छात्राओं को 30 अक्टूबर 2019 तक फिस जमा करने के निर्देष जारी किए हैं, जबकि बेचर ऑफ सोषल वर्क में पढने वाले अधिकतर छात्र-छात्राऐं गरीब परिवारों से आते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिती इतनी अच्छी नहीं हैं कि वह इतनी फिस भर सके, इसलिए प्रदेष के मुखिया कमलनाथ से फिस माफ करने की मांग की गई है .न्यूजलाइवएमपी के लिए बुरहानपुर से गोपाल देवकर की रिपोर्ट

(Visited 37 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT