पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वीकार कि उनको अंदाजा नहीं था कि 22 विधायक टूट जाएंगे.आमतौर पर नेता अपनी गलती नहीं मानते है . पर कमलनाथ ने इसे मान लिया है . पर आगे उन्होंने जो कहा वो सुनकर आप सभी चोक जाएगें . उन्होंने कहा कि उपचुनावों के बाद राज्य में भाजपा की सरकार नहीं रहेगी. और लगता है कि ऐसी ही झूठी उम्मीदें कमलनाथ ने सोनीया गाधी को भी दे रखी है .कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं का मनाना है कि पार्टी आलाकमान को सचमुच लग रहा है कि 24 सीटों के उपचुनाव के बाद राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बन जाएगी.तभी पार्टी ने कोरोना वायरस के संकट के बीच में राज्य का प्रभारी बदला। राहुल गांधी के करीबी दीपक बाबरिया को हटा कर पार्टी के पुराने और मुकुल वासनिक को प्रभारी बनाया गया.वे सोनिया गांधी की पुरानी टीम के सदस्य हैं. इसी उम्मीद के साथ की प्रदेश मे फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी। जबकी सच्चाई ये है की बीजेपी को 10 सीट ही जीतना है पर कोन्ग्रेस्स को सरकार बनाने के लिए सारी सीट जीतना होगी। जो तकरीबन नामुमकिन है.
#kamalnath
#SoniaGandhi
#madhyapradesh
#shivrajsinghchauhan
#bjp
#congress