करवाचौथ के दिन बांटी अभिमंत्रित हल्दी

सनावद में सुहागन महिलाओं के प्रतीक करवा चौथ पर शहर के दोनों गणेश मंदिरों में दिनभर चहल-पहल बनी रही… यहां महिलाओं ने सुख समृद्धि और परिवार की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा…. जहां नगर सहित दूसरे शहरों से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आये थे…नगर की सीमा पर बसे उचिष्ठ महागणपति मंदिर पर कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को भगवान के पट खुले… जहां सुहागन महिलाओं का पर्व होने से महिलाओं की भारी भीड़ रही… मंदिर ने पति के सौभाग्य और परिवार के सुख समृद्धि के लिए अभिमंत्रित हल्दी का वितरण किया… पंडित संदीप बर्वे ने बताया कि माह में एक बार खुलने वाले उचिष्ठ महागणपति मंदिर के पट गुरुवार को खोले गए… संकट चतुर्थी पर पोस्ट ऑफिस के पास स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में भी विशेष पूजन किया गया…. यहां शाम को महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी… पंडित राजेन्द्र व्यास ने बताया कि करक चौथ होने से पंडित मुकेश शुक्ला के आचर्यतत्व में गणपति अथर्वशीर्ष के 1008 पाठ किया गए… भगवान का नारियल पानी से अभिषेक हुआ… शाम 7 बजे आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया… न्यूजलाइवएमपी के लिए सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट

(Visited 27 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT