आइए आज हम आपको मिलवाते हैं एक ऐसे शक्स से जिसे देखने और सुनने के बाद आप हैरान रह जाएंगे मामला है सिरोंज का यहा का निवासी परवेज खान करीब 20 सालों से जहरीले सांपको पकड़ने का काम कर रहा है यहां तक कि जब वन विभाग को भी जरूरत पड़ती है तो परवेज को की याद करते हैं ये सिरोंज का निवासी है और मेहनत मजदूरी कर अपने घर परिवार का भरण पोषण करता है हाल ही में एसडीओपी कार्यालय के पास से एक जहरीला सांप पकड़ कर यह शक्स शहर में चर्चाओं का विषय बना हुआ है हालांकि इस मौसम में जहरीले सांप के निकलने का खतरा ज्यादा ही रहता है और जब भी कभी कोई ऐसा मामला क्षेत्र में देखने को मिलता है तो परवेज को सूचना दी जाती है और परवेज भी तुरंत जानवरों को पकड़ लेता है जिसके बाद पकड़े गए जानवरों को कहीं दूर जंगल में छोड़ दिया जाता है।