15 अगस्त से जुड़ी 15 दिलचस्प बातें?

क्या आप जानते हैं 15 अगस्त से जुड़ी 15 दिलचस्प बातें?
1. 15 अगस्त 1947 के दिन जब पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा था तब आजादी के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले महात्मा गांधी दिल्ली में नहीं थे। महात्मा गांधी दिल्ली से हजारों किलोमीटर दूर बंगाल के दंगाग्रस्त नोआखली में थे। गांधी जी का कहना था कि जब कलकत्ते में हिंदू-मुसलमान एक दूसरे की जान ले रहे हैं तो ऐसे में मैं जश्न मनाने कैसे आ सकता हूं।
2. भारत को 15 अगस्त को आजादी मिली लेकिन पाकिस्तान को उसके एक दिन पहले ही 14 अगस्त को आजाद घोषित कर दिया गया था।
3. 15 अगस्त 1947 को आजादी के समय भारत का कोई राष्ट्रगान नहीं था। जनगणमन को 3 साल बाद 1950 में राष्ट्रगान घोषित किया गया।
4. 15 अगस्त को भारत के अलावा तीन और देश अपना स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करते हैं। ये देश हैं दक्षिण कोरिया, बहरीन और कांगो। दक्षिण कोरिया को जापान से 15 अगस्त, 1945 को आजादी मिली। बहरीन को ब्रिटेन से 15 अगस्त, 1971 को और कांगो को फ्रांस से 15 अगस्त, 1960 को आजादी मिली थी।
5. 15 अगस्त भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले योगी अरविंद घोष का भी जन्मदिवस है। योगी अरविंद का जन्म 15 अगस्त 1872 को हुआ था।
6. 15 अगस्त की तारीख को भारत के अंतिम वायसराय काफी शुभ मानते थे क्योंकि 15 अगस्त 1945 को सेकंड वर्ल्ड वार के समय जापानी सेनाओं ने अंग्रेजों के सामने सरेंडर किया था और लॉर्ड माउंटबेटन उस समय मित्र सेनाओं के कमांडर थे। इसलिए माउंटबेटन ने भारत की आजादी के लिए भी 15 अगस्त की तारीख चुनी।
7. 15 अगस्त 1947 को भारत और पाकिस्तान दो अलग-अलग राष्ट्र तो बन गए थे लेकिन दोनों के बीच की बॉर्डर डिसाइड नहीं हुई थी। इस बॉर्डर का निर्धारण 17 अगस्त तक हो पाया था।
8. 15 अगस्त 1972 को आजादी की 25 वीं सालगिरह के मौके पर भारत में पिन कोड नंबरों की शुरूआत की गई। यह छह अंकों का विशिष्ट कोड होता है जो डाक के पते के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
9. 15 अगस्त 1947 को भारत की जनसंख्या लगभग 32 करोड़ थी जो पिछले 72 सालों के दौरान चार गुने से भी ज्यादा होकर लगभग 130 करोड़ तक पहुंच गई है।
10. 15 अगस्त को भारतीय रुपए का मूल्य 1 अमेरिकी डॉलर के बराबर था जो अब 1 डॉलर लगभग 70 रुपए से ज्यादा का हो गया है।
11. 15 अगस्त 1947 को सोने का भाव 88 रुपए 62 पैसे प्रति दस ग्राम था जो अब बढ़कर 38 हजार रुपए प्रति दस ग्राम से भी ज्यादा हो गया है।
12. 15 अगस्त 1982 से भारत में रंगीन टीवी के प्रसारण की शुरुआत हुई थी। दूरदर्शन पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के भाषण से ये शुरुआत हुई थी।
13. कहा जाता है कि 15 अगस्त को आजादी लेने का मुहूर्त डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य सूर्यनारायण व्यास से पंचांग दिखवाकर निकलवाया था।
14. ऐतिहासिक दस्तावेजों के मुताबिक 15 अगस्त 1947 को लाल किले पर तिरंगा झंडा नहीं फहराया गया था बल्कि 16 अगस्त 1947 को जवाहरलाल नेहरु ने लाल किले पर तिरंगा फहराया था।
15. आजादी की तीसरी सालगिरह पर 15 अगस्त 1950 को असम में भीषण भूकंप आया था जिसमें हजारो लोग मारे गए थे।

(Visited 221 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT