Loksabha Election 2019- छत्तीसगढ़ BJP की पैनल से रमन सिंह गायब

छत्तीसगढ़ BJP ने 48 घंटे की रायशुमारी के बाद 11 लोकसभा सीटों पर दावेदारों का पैनल तैयार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक हर सीट पर दो से लेकर सात तक दावेदारों का नाम शामिल किया गया है। किसी भी सीट पर सिंगल नाम को नहीं रखा गया है। बीजेपी के विधायकों, पूर्व विधायकों और लोकसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों से सलाह मशविरे के बाद ये पैनल तैयार किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम रमन सिंह का नाम पैनल में नहीं है। कयास लगाए जा रहे थे कि रमन सिंह राजनांदगांव सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन खुद रमन सिंह ने पैनल में नाम नहीं होने की पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक राजनांदगांव सीट से रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह और मधुसूदन यादव का नाम पैनल में रखा गया है। दुर्ग लोकसभा के लिए पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय के साथ रमशीला साहू, विजय बघेल, सांवलाराम डाहिरे और प्रीतपाल बेलचंदन को पैनल में रखा गया है। महासमुंद लोकसभा से सांसद चंदूलाल साहू, चंद्रशेखर साहू, निरंजन सिन्हा, प्रेमीन साहू का नाम होने की जानकारी है। जांजगीर-चांपा में कमलादेवी पाटले के साथ सात दावेदारों का पैनल तैयार किया गया है। हालांकि रमन सिंह का कहना है कि पैनल में नाम नहीं होने पर भी अगर चुनाव समिति चाहे तो किसी को उम्मीदवार बना सकती है। खास बात ये है कि कई लोकसभा क्षेत्रों में वर्तमान भाजपा सांसदों के प्रति पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता की नाराजगी सामने आ रही है। जिसके चलते रायपुर लोकसभा से वर्तमान सांसद रमेश बैस की उम्मीदवारी पर संशय नजर आ रहा है।

(Visited 53 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT