Madhya pradesh के शहर में मिले white crow, रहस्यमयी है इनकी कहानी

आपने एक कहावत जरूर सुनी होगी की झूठ बोले कौवा काटे लेकिन क्या आपने सफेद कौवा देखा है. आप कहेंगे कौवा तो हमेशा काला ही होता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सफेद कौवे के बार में बताएंगे जिसके बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा.इस सफेद कौवे को मध्य प्रदेश में देखा गया है . हालांकि कौवे का रंग बदला होने के पीछे वैज्ञानिक कारण हैं . सफेद कौआ भी दूसरे काले कौवे जैसा ही होता है लेकिन ल्यूसीज्म की वजह से कुछ कौवे का रंग सफेद हो जाता है .हालांकि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कौवे के सफेद से काले होने की अलग कहानी है. माना जाता है की काफी समय पहले पहले एक ऋषि ने एक सफेद कौवे को अमृत ढूंढने भेजा और उसे आदेश दिया कि वो सिर्फ अमृत की जानकारी ला कर दे लेकिन उसे पीना नहीं है. सालों की मेहनत के बाद सफेद कौवे ने अमृत को ढूंढ निकाला लेकिन इतनी मेहनत के बाद उसे भी अमृत पीने की लालसा होने लगी. कौवे ने अमृत पी लिया और उसके बाद इसकी जानकारी साधु को दी.

(Visited 94 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT