सनावद नगर की सीमा पर बसे उचिष्ठ महागणपति मंदिर पर अनूठे गणेश महायज्ञ का आयोजन हुआ. जिसमें 200 से अधिक दंपतियों ने यज्ञ में 108 अलग अलग सामग्रियों की आहुति दी जिसमे मिष्ठान फल फूल घी शहद शामिल थे . इस आयोजन में दूर दराज से अनेक श्रद्धालु शामिल हुए. करीब 7 घंटे चले इस आयोजन में विद्वान ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार कर भगवाव गणेश को प्रसन्न किया. इस आयोजन की खास बात ये रही कि सभी भक्तों ने लाल वस्त्र धारण किए थे. इस यज्ञ खास बात यह रही की कैबिनेट मंत्री बाला बच्चन और तुलसी सिलावट शामिल थे