नागरिकता संशोधन कानून पर पूरे देश में हंगामा हो रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी पूरा दल बल लेकर सड़क पर उतर आई हैं. और इस कानून पर विरोध जता रही हैं. देश में इस एक्ट के खिलाफ विरोध हो रहा है और दूसरे देश भारत का सपोर्ट कर रहे हैं. ममता बेनर्जी को ये सुनकर झटका लग सकता है कि उनका पड़ोसी बांग्लादेश. जहां से सबसे ज्यादा बांग्लादेशी प श्चिम बंगाल आते हैं. वो उन्हें वापस अपने देश में लेने के लिए तैयार हैं. बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमिन के मुताबिक भारत से ऐसे लोगों की सूची मांगी गई है जो अवैध रूप से वहां रह रहे हैं. ताकि उन्हें बांग्लादेश वापस बुलाया जा सके.