मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। MP Police से CSP की पोस्ट से रिटायर हुईं प्रभा सिंह चौहान ने लसूड़िया थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई कि उनकी बहू श्रद्धा परिहार ने उन्हें जमकर पीटा है। खास बात ये है कि प्रभा सिंह चौहान कोतवाली इलाके की सीएसपी रह चुकी हैं और उनकी बहू श्रद्धा परिहार बाणगंगा थाने में एएसआई के पद पर पदस्थ है। जानकारी के मुताबिक श्रद्धा की अपने पति अभिषेक के साथ ही सास-ससुर से नहीं बनती है। इसके चलते उनमें अक्सर विवाद होता रहता है। पुलिस के मुताबिक श्रद्धा बीती रात अपनी मां मधु परिहार और उज्जैन में पदस्थ पटवारी बहन पूजा परिहार के साथ सास प्रभा चौहान के घर पहुंची और तीनों ने प्रभा की पिटाई कर डाली। पुलिस ने प्रभा सिंह की शिकायत पर मामला कायम कर लिया है। वहीं जानकारी मिली है कि श्रद्धा सिंह ने भी अपने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट लिखाई है।