दंतेवाड़ा के छिंदनार – कासोली सीएएफ कैम्प से लगभग तीन किमी दूर नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है…. नक्सलियों ने बुधवार की सुबह गीदम से कासोली जाने वाली जनसुविधा एक्सप्रेस बस को आग के हवाले कर दिया है… मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही बस छिंदनार-कासोली सीएएफ कैम्प से आगे बढ़ी… वहीं पर पहले से घात लगाये नक्सलियों ने बस को घेर लिया… बस में 20 से 25 यात्री सवार से उनसब को नीचे उतार कर नक्सलियों ने बस में आग लगा दी….सूत्रों मुताबिक नक्सली कल रात में सीएएफ कैम्प कासोली पर हमला करने वाले थे…. लेकिन किन्ही कारणों से उनकी रणनीति सफल नहीं हो पायी…. जिसके बाद बौखलाहट में उन्होंने यात्री बस में आग लगाने की कायराना हरकत की ….