छत्तीसगढ़ के चर्चित नान घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ईओडब्ल्यू ने अपने दो बड़े अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इससे पहले शुक्रवार रात पुलिस ने इन दोनो अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में ईओडब्ल्यू ने मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि नान घोटाले में नगर निगम के जरिए 2015 में चावल बाटने को लेकर बड़ा घोटाला हुआ था।