शुक्रवार को पखांजूर कॉलेज परिसर में एन.एस.यू.आई की बैठक आयोजित की गई…….साथ ही जिले में बेहतर भारत प्रोग्राम आयोजन किया गया जहां महासचिव nsui प्रभारी श्री चमन साहू जी, जीला अध्यक्ष एन.एस.यू.आई महेंद्र नायक जी, कैलाश राणा जीला उपाअधक्ष ,बीकाश दूबे जीला महासचीव , अनील मरकाम ,रोहीत सोसल मीडीया प्रोग्राम में उपस्थित रहे…..साथ ही एन.एस.यू.आई की नए पदाधिकारियों को नियुक्त भी किया गया… बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस के पंकज शाह और कपिल दिक्षित के अलावा एन.एस.यू.आई के सभी सदस्य मौजूद रहे….