गांव के असामाजिक तत्वों ने निर्माणाधीन कुंए में मिलाया केमिकल

पन्ना के एक गाव में शासन द्वारा बनाये जा रहे सार्जजनिक कुंए में गांव के ही कुछ असमाजिक तत्वों ने कुंए में कैमिकल मिलानें का मामला सामनें आया है .जिसकी शिकायत पंचायत के सरपंच ने थाना सिमरिया में करते हुये तीन लोगों के विरूद्व मामला दर्ज करते हुये कार्यवाही की मांग की है जिस पर सिमरिया पुलिस नें मौके पर पहुंच कर जांच करते हुये कुंए के पानी का सैम्पल लिया . और जाच के लिए भेज दिया गया है .पन्ना से अंकित गुप्ता की रिपोर्ट

#mpnews
#newslivemp
#panna

#corona

#covid19

#Water

 

(Visited 29 times, 1 visits today)

You might be interested in