प्रहलाद पटेल को मोदी जी का फोन आया, होंगे मंत्रिमंडल में शामिल?

प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के साथ ही मोदी मंत्रिमंडल के कुछ सदस्य भी शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक लगभग 40 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। मध्यप्रदेश के भी कुछ सांसदों को मंत्री बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे और ये भी बताया जा रहा है कि इन सांसदों को पीएमओ से फोन आने शुरू हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दमोह सांसद प्रहलाद पटेल को भी पीएमओ से फोन आ गया है और माना जा रहा है कि उन्हें आज ही केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ दिलाई जा सकती है। प्रदेश के और जिन सांसदों को फोन आने की जानकारी मिली है उनमें नरेंद्र सिंह तोमर, ढाल सिंह बिसेन और थावरचंद गहलोत शामिल हैं। ये सभी सांसद आज शाम 4.30 बजे पीएमओ में नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और उसके बाद राष्ट्रपति भवन जाकर शपथ ग्रहण करेंगे।

(Visited 89 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT