सागर चकरा घाट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियां एक दूसरे के साथ मार पीट करती नजर आ रही हैं. प्यार में धोखा खाने के कारण दोनों लड़ियों के बीच विवाद हुआ. लड़कियां एक दूसरे को गाली-गलौज के साथ मारपीट करती नजर आईं. उसमे से एक राधिका नाम की लड़की ने दूसरी लड़की के सिर में कटर से वार किया जिससे देखते ही देखते लडाई और बढ़ गई. प्यार में धोखा खाई लड़कियों का खुद पर ही काबु नहीं था.